ब्लॉगवाणी में ये कैसे संभव होता है?

हिंदी चिठ्टों के एग्रीगेटर ब्लॉगवाणी का कल का एक चित्र देखिये कि बिना किसी पेज देखे ही पसंद संख्या 1 दिखा रहा है। आखिर ये कैसे संभव है?

How it Happend in Blogvani

विज्ञापन

10 टिप्‍पणियां

  1. its possible if the blogvani psand sticker is on the blog , then its not necesary to read the post via blogvani
    you can read it directly fromt he blog and mark your pasand there

    hope this clarifies

    जवाब देंहटाएं
  2. मनीषा जी, इसका आसान सा स्पष्टीकरण यह है कि ब्लॉगवाणी पसंद का बटन लगाने की सुविधा ब्लॉग पर भी होती है। अब मान लीजिए कि कोई पाठक सीधे ही ब्लॉग पर गया है (डायरेक्ट यूआरएल टाइप कर या फीड के जरिए) यानी वह ब्लॉगवाणी की मदद से नहीं गया और ब्लॉग पर जाकर ब्लॉगवाणी पसंद का चटका लगा आया तो यहां यह संख्या एक ही दिखेगी। हैपी ब्लॉगिंग.

    जवाब देंहटाएं
  3. पसंद और टिप्‍पणी में

    सब जायज है

    यह पसंद फ्लू है

    इसे सब चाहते हैं

    अपनी पसंद को

    ब्‍लॉगवाणी पर आते
    ही

    सबसे पहले खुद चटकाते हैं

    और आप हैं कि इस पर

    सवाल उठाते हैं

    आप भी चटकाइये और

    स्‍वाद उठाइये

    सवाल किसी और को

    मुन्‍ना को या पप्‍पू को

    उठाने दीजिए।

    जवाब देंहटाएं
  4. अलबेला खत्री के ब्लाग पर ब्लागवाणी पसंद लगी है, मैं इनके ब्लाग को मेल से पढता हूं और ब्लागवाणी की पसंद पर मुहर लगादेता हूं ब्लागवाणी द्वारा तो इसे नहीं पढा गया लेकिन पसंद ब्लागवाणी में शामिल हो गई

    ये एसे संभव है

    जवाब देंहटाएं
  5. Anoop Shukl Ji Said Badbola Khatri is "self reliant" in "self praise" on his blog. It seems he is "self reliant" on many other fronts too.

    जवाब देंहटाएं
  6. रचना जी की बात सही है, कई बार मेरे चिठ्ठे पर भी पाठक संख्या 1-2 बता रहा होता है, जबकि उस समय तक 50 से अधिक लोग उसे पढ़ चुके होते हैं। उदाहरण के लिये मेरे 350 से ऊपर सब्स्क्राइबर हैं व कुछ अभिन्न और निकट मित्र हैं जिन्हें मैं मेल भेजकर अपनी पोस्ट के बारे में बताता हूं, ऐसे लोग ब्लागवाणी के जरिये नहीं आते, इसलिये वह सही पाठक संख्या नहीं बता सकता। उन्हीं पाठकों में से कोई पसन्द पर चटका लगा दे तो हो सकता है कि ब्लागवाणी पर पाठक संख्या 5 और पसन्द 10 दिखा रहा हो…

    जवाब देंहटाएं
  7. सभी चिठ्ठाकार गण,

    अब मुझे मामला समझ ने आ गया।

    मनीषा

    जवाब देंहटाएं
  8. MAIN IS PAR APNE BLOG PAR POST DE KAR JAWAAB LIKH RAHAA HOON
    AAP SAADAR AAMANTRIT HAIN...................

    जवाब देंहटाएं