आयकर विभाग ने भेजा आयकर विवरणी भरने का आग्रह
आज सुबह जब अपनी ई-मेल खोली तो सुखद आश्चर्य हुआ ये देख कर कि भारत के आयकर विभाग ने सभी आयकर दाताओं से इस आग्रह की ई-मेल भेजी है कि हम सब आयकर दाता 31 जुलाई 2022 से पहले वित्तीय वर्ष 2021-22 का आयकर विवरण (Income Tax Return) भर दें।
वैसे, आम तौर पर आयकर विवरण भरने की अन्तिम तिथि हर वर्ष की 31 जुलाई ही रहती है।
भारत का आयकर विभाग अब अग्र सक्रिय (Pro Active) हो गया है।
आयकर विभाग ने भेजा आयकर विवरणी भरने का आग्रह
Manisha
मंगलवार, 23 जुलाई 2019