ये भी देखें - जिन्दगी की शायरी और शेर
ट्रकों पर की गई इस शायरी के कुछ शेर तो बहुत ही गहरी बात कह जाते हैं, वहीं कुछ शेर आपके चेहरे पर मुस्कान ला देते हैं। हमने यहां पर भारतीय ट्रकों की शेरो-शायरी को संकलित करा है। उम्मीद है कि ट्रक ड्राइवरों की ये शेर शायरी आपको पसंद आयेगी -
ट्रक ड्राइवरों के शेर शायरी और वाक्य
"आगे वाला कभी भी खड़ा हो सकता है।"
"तेरह के फूल सत्रह की माला, बुरी नजर वाले तेरा मुंह काला।"
"सावधानी हटी, दुर्घटना घटी"
"सावधानी हटी, सब्जी पूड़ी बंटी"
"खूबसूरती देख कर नजरें ना हटाना,
"बुरी नजर वाले तेरे बच्चे जियें, बड़े होकर तेरा खून पियें।"
"बुरी नजर वाले तेरा मुंह काला"
"बुरी नजर वाले नसबंदी करा ले"
"बुरी नजर वाले तू सौ साल जिये, तेरे बच्चे दारु पी पी कर मरें।"
"पहले जय शंकर की बोलो, फिर दरवाजा खोलो"
"हम तो दरिया हैं समंदर में जायेंगे, चमचों का क्या होगा वो कहां जायेंगे"
"मालिक तो महान है, चमचों से परेशान है"
"मालिक का पैसा, ड्राइवर का पसीना,
चलती है सड़क पर, बन कर हसीना।"
"13 मेरा 7"
"अपनी सवारी जान से प्यारी"
"चलती है गाड़ी तो उड़ती है धूल
जलते हैं कोंग्रेसी तो खिलते हैं फूल"
"ज़िंदगी है मुख़्तसर आहिस्ता चल,
कट ही जाएगा सफ़र आहिस्ता चल..."
"मुसीबतें लाख आएंगी जिंदगी की राहों में, रखना तू सबर,
मिल जाएगी तुझे मंजिल इक दिन, बस जारी रखना तू सफ़र।"
"उम्र बीत गयी लेकिन सफ़र ख़त्म न हुआ,
इन अजनबी सी राहों में जो, खुद को ढूँढने निकला।"
"जल्दी बुकिंग करो अपने सामान की, चाहे वह हल्का हो या भारी..
अभी ध्यान नहीं, बाद में लिखूंगा शायरी"
"मैं भर के चली जाऊंगी, तू देखते रहियो।"
ट्रक ड्राइवर शेर शायरी 👆 |
"धीरे चलोगे तो बार बार मिलोगे, तेज चलोगे तो हरिद्वार मिलोगे"
"वाहन चलाते समय, सौंदर्य दर्शन न करें
वर्ना देव दर्शन हो सकते हैं"
"हंस मत पगली, प्यार हो जायेगा"
"लोन भरना बाकी है थोड़ा दूरी बनाये रखे"
"राम युग में घी मिला, कृष्ण युग में घी, इस युग में दारु मिली, खूब दबा के पी।"
"ये नीम का पेड़, चन्दन से कम नहीं, हमारा लखनऊ लन्दन से कम नहीं"
"जिन्हें जल्दी थी वो चले गये, तुझे जल्दी है तो तू भी जा"
"ग़मों से चूर हूं फिर भी नसे से दूर हूं
बच कर चलता हूं इसलिए क्योंकि
मैं भी किसी की मांग का होने वाला सिंदूर हूँ"
"मत कर मोहब्बत ड्राइवर से, उनका ठिकाना दूर होता है
वो बेवफा नहीं होते उन्हें जाना जरूरी होता है।"
"नींद चुराती है होश उड़ाती है,
फलनवा की बेटी सपनवा में आती है।"
"बंगाल का रूट पसंद है, बिहार डरा देती है
भाई से प्यार होता है, भाभियां लड़ा देती हैं।"
"करोना, फ़ॉलो ना"
"जलो मत, बराबरी करो"
"अभी जाती हूं फिर आऊँगी"
"गड्डी जांदी आ छलांगा मारदी
जदों याद आवे सोहने यार दी..!"
"ना बोलूं मैं तो कलेजा फूंके, जो बोल दूँ तो ज़बाँ जले है.."
"रेशमी सलवार चप्पल बाटा की, छींक मारती जाये गाड़ी टाटा की"
"वक्त से पहले नसीब से ज्यादा कभी नहीं मिलता"
"मां मेरी दुनिया तेरे आंचल में"
"जरा कम पी मेरी रानी, बहुत मंहगा है इराक का पानी"
"Use Dipper at Night"
"भगवान बचाये तीनों से, डाक्टर पुलिस हसीनों से"
"ऐ मालिक क्यों बनाया गाड़ी बनाने वाले को, घर से बेघर कर दिया गाड़ी चलाने वाले को"
"फानूस बन कर जिसकी हिफाजत हवा करे, वो शमा क्या बुझेगी जिसे रोशन खुदा करे"
"नीयत तेरी अच्छी है तो, किस्मत तेरी दासी है। कर्म तेरे अच्छे हैं तो घर में मथुरा काशी है।।"
"हमारी चलती है, लोगों की जलती है"
"कीचड़ में पैर रखोगी तो धोना पड़ेगा,
ड्राइवर से शादी करोगी तो रोना पड़ेगा"
"अपनों से बचो गैरों से निपट लेंगे"
"क्यों मरते हो बेवफा सनम के लिये, दो गज जमीन मिलेगी दफन के लिये।
मरना है तो मरो वतन के लिये, हसीना भी दुपट्टा उतार देगी कफन के लिये।।"
"दुल्हन वही जो पिया मन भाये
पिया वही जो पी कर आये"
"मैं खूबसूरत हुं मुझे नजर न लगाना
जिन्दगी भर साथ दूंगी पीकर मत चलाना"
"गलत ओवरटेक से यमराज बहुत खुश होता है"
"जगह मिलने पर साइ़़ड दिया जायेगा"
"भूत प्रेत और मासूम बीवी मन का वहम है, ऐसा कुछ नहीं होता"
"घूमता हुँ गली गली मुझसे प्यार न करना
कभी भी गले मिल लूं बस सावधान ही रहना"
"कृपया हार्न न बजाऐं
साहब ने पहले से ही सबकी बजा रखी है..!"
"माई नेम इस मीनाकुमारी, मुझे चाहिए ब्यूटीफुल सवारी"
"मीना कुमारी का लाल दुपट्टा
गाड़ी को कोसने वाला उल्लू का पट्ठा"
"जलो मत दोस्तों, ये तो मीना की गड्डी है ऐसे ही चलेगी"
"दूरी बना के चल, वरना टपक जाएगा" "यारो सफर है सुहाना , चाल मेरी तूफानी,
खतरों से है खेलना, मैं झारखण्ड की रानी"
यह भी देखिये -
"देखो मगर प्यार से….
कोरोना डरता है वैक्सीन की मार से"
"मैं खूबसूरत हूं मुझे नजर न लगाना
जिंदगी भर साथ दूंगी, वैक्सीन जरूर लगवाना"
"हंस मत पगली, प्यार हो जाएगा
टीका लगवा ले, कोरोना हार जाएगा"
"टीका लगवाओगे तो बार-बार मिलेंगे
लापरवाही करोगे तो हरिद्वार मिलेंगे"
"यदि करते रहना है सौंदर्य दर्शन रोज-रोज
तो पहले लगवा लो वैक्सीन के दोनों डोज"
"टीका नहीं लगवाने से यमराज बहुत खुश होता है।"
"चलती है गाड़ी, उड़ती है धूल
वैक्सीन लगवा लो वरना होगी बड़ी भूल"
"बुरी नजर वाले तेरा मुंह काला
अच्छा होता है वैक्सीन लगवाने वाला"
"कोरोना से सावधानी हटी,
तो समझो सब्जी-पूड़ी बंटी"
"मालिक तो महान है, चमचो से परेशान है।
कोरोना से बचने का, टीका ही समाधान है।
वर्ना देव दर्शन हो सकते हैं"
"हंस मत पगली, प्यार हो जायेगा"
"लोन भरना बाकी है थोड़ा दूरी बनाये रखे"
"राम युग में घी मिला, कृष्ण युग में घी, इस युग में दारु मिली, खूब दबा के पी।"
"ये नीम का पेड़, चन्दन से कम नहीं, हमारा लखनऊ लन्दन से कम नहीं"
"जिन्हें जल्दी थी वो चले गये, तुझे जल्दी है तो तू भी जा"
"ग़मों से चूर हूं फिर भी नसे से दूर हूं
बच कर चलता हूं इसलिए क्योंकि
मैं भी किसी की मांग का होने वाला सिंदूर हूँ"
"मत कर मोहब्बत ड्राइवर से, उनका ठिकाना दूर होता है
वो बेवफा नहीं होते उन्हें जाना जरूरी होता है।"
"नींद चुराती है होश उड़ाती है,
फलनवा की बेटी सपनवा में आती है।"
"बंगाल का रूट पसंद है, बिहार डरा देती है
भाई से प्यार होता है, भाभियां लड़ा देती हैं।"
"करोना, फ़ॉलो ना"
"जलो मत, बराबरी करो"
"अभी जाती हूं फिर आऊँगी"
"गड्डी जांदी आ छलांगा मारदी
जदों याद आवे सोहने यार दी..!"
"ना बोलूं मैं तो कलेजा फूंके, जो बोल दूँ तो ज़बाँ जले है.."
ट्रक ड्राइवरों के शेर शायरी👆 |
"रेशमी सलवार चप्पल बाटा की, छींक मारती जाये गाड़ी टाटा की"
"वक्त से पहले नसीब से ज्यादा कभी नहीं मिलता"
"मां मेरी दुनिया तेरे आंचल में"
"जरा कम पी मेरी रानी, बहुत मंहगा है इराक का पानी"
"Use Dipper at Night"
"भगवान बचाये तीनों से, डाक्टर पुलिस हसीनों से"
"ऐ मालिक क्यों बनाया गाड़ी बनाने वाले को, घर से बेघर कर दिया गाड़ी चलाने वाले को"
"फानूस बन कर जिसकी हिफाजत हवा करे, वो शमा क्या बुझेगी जिसे रोशन खुदा करे"
"नीयत तेरी अच्छी है तो, किस्मत तेरी दासी है। कर्म तेरे अच्छे हैं तो घर में मथुरा काशी है।।"
"हमारी चलती है, लोगों की जलती है"
"कीचड़ में पैर रखोगी तो धोना पड़ेगा,
ड्राइवर से शादी करोगी तो रोना पड़ेगा"
"अपनों से बचो गैरों से निपट लेंगे"
"क्यों मरते हो बेवफा सनम के लिये, दो गज जमीन मिलेगी दफन के लिये।
मरना है तो मरो वतन के लिये, हसीना भी दुपट्टा उतार देगी कफन के लिये।।"
"दुल्हन वही जो पिया मन भाये
पिया वही जो पी कर आये"
"मैं खूबसूरत हुं मुझे नजर न लगाना
जिन्दगी भर साथ दूंगी पीकर मत चलाना"
"गलत ओवरटेक से यमराज बहुत खुश होता है"
"जगह मिलने पर साइ़़ड दिया जायेगा"
"भूत प्रेत और मासूम बीवी मन का वहम है, ऐसा कुछ नहीं होता"
"घूमता हुँ गली गली मुझसे प्यार न करना
कभी भी गले मिल लूं बस सावधान ही रहना"
"कृपया हार्न न बजाऐं
साहब ने पहले से ही सबकी बजा रखी है..!"
"माई नेम इस मीनाकुमारी, मुझे चाहिए ब्यूटीफुल सवारी"
"मीना कुमारी का लाल दुपट्टा
गाड़ी को कोसने वाला उल्लू का पट्ठा"
"जलो मत दोस्तों, ये तो मीना की गड्डी है ऐसे ही चलेगी"
"दूरी बना के चल, वरना टपक जाएगा" "यारो सफर है सुहाना , चाल मेरी तूफानी,
खतरों से है खेलना, मैं झारखण्ड की रानी"
यह भी देखिये -
ट्रकों पर कोरोना शायरी
"देखो मगर प्यार से….
कोरोना डरता है वैक्सीन की मार से"
"मैं खूबसूरत हूं मुझे नजर न लगाना
जिंदगी भर साथ दूंगी, वैक्सीन जरूर लगवाना"
"हंस मत पगली, प्यार हो जाएगा
टीका लगवा ले, कोरोना हार जाएगा"
"टीका लगवाओगे तो बार-बार मिलेंगे
लापरवाही करोगे तो हरिद्वार मिलेंगे"
"यदि करते रहना है सौंदर्य दर्शन रोज-रोज
तो पहले लगवा लो वैक्सीन के दोनों डोज"
"टीका नहीं लगवाने से यमराज बहुत खुश होता है।"
"चलती है गाड़ी, उड़ती है धूल
वैक्सीन लगवा लो वरना होगी बड़ी भूल"
"बुरी नजर वाले तेरा मुंह काला
अच्छा होता है वैक्सीन लगवाने वाला"
"कोरोना से सावधानी हटी,
तो समझो सब्जी-पूड़ी बंटी"
"मालिक तो महान है, चमचो से परेशान है।
कोरोना से बचने का, टीका ही समाधान है।
Tweet
ग़मों से चूर हूँ फिर भी नसे से दूं हूँ
जवाब देंहटाएंबच कर चलता हूं इसलिए क्योंकि में भी किसी की मांग का होने वाला सिंदूर हूँ........बिल्लू बादशाह
ग़मों से चूर हूँ फिर भी नसे से दूं हूँ
जवाब देंहटाएंबच कर चलता हूं इसलिए क्योंकि में भी किसी की मांग का होने वाला सिंदूर हूँ........बिल्लू बादशाह
Driver desh chalata hai
जवाब देंहटाएंShahid ka darja diya jay
Chandrai nota ne Mera Putra Pardesi Kita
जवाब देंहटाएंना पंडो किसे के चक्कर मे कौन कैलरम आला की टक्कर में
जवाब देंहटाएंBangal ka root psnd h bihar draa deti h bhai se pyar hota h bhabiya ladaa deti hai
जवाब देंहटाएंNeed churati hai hos urati hai falnba ki beti sapnba me aati hai
जवाब देंहटाएंMat kar Mohabbat driver se Unka Thikana Dur Hota Hai vah Bewafa Nahin Hote unhen Jana Jaruri Hota Hai
जवाब देंहटाएंVikas Kumar 9651342736
Pankh hote to udh aate te
जवाब देंहटाएंकीचड़ में पैर रखोगे तो धोना पड़ेगा
जवाब देंहटाएंड्राइवर से शादी करोगे तो रोना पड़ेगा
Sochta tha ek ghar banunga or rahunga chain se, ghar sambhalte sambhalte mein musafir ban gaya
जवाब देंहटाएंKomal yadav
जवाब देंहटाएंA ♥️ 13 दिवाना
जवाब देंहटाएंDiye Ja horn liye Ja Maza Jahan Milegi side vahin Dunga jagah
जवाब देंहटाएंGamo se choor hu fir bhi nase se door hu
जवाब देंहटाएं9589283898कीचड़ में पैर रखोगी तो धोना पड़ेगा,
जवाब देंहटाएंड्राइवर से शादी करोगी तो रोना पड़ेगा"
Anup ahir0106
जवाब देंहटाएंKe driver hi karna Khel nahin hai bacchon ka ismein tel nikal jata hai अच्छे-अच्छे ka isiliye kahta hun jhula jhulo Magar baap Ko mat bhulo 😂
जवाब देंहटाएंNa teri aane ki khushi na tera jane ka gam aawo to welcome jawo to bhir com
जवाब देंहटाएं"नींद चुराती है होश उड़ाती है,
जवाब देंहटाएंफलनवा की बेटी सपनवा में आती है।"Bharat sendhav ujjain