About Us हमारे बारे में
www.HindiDiary.com पर आपका स्वागत है।
यह ब्लॉग सन 2006 में मनीषा शर्मा द्वारा पने ब्लॉग बनाने के जुनून में शुरु किया गया था। चूंकि हम हम हिंदी भाषी प्रदेश के निवासी हैं और हिंदी में ही सोचते हैं इसलिये अपने विचारों को एक मंच देने और उसको पाठकों तक पहुंचाने के लिये यह ब्लॉग यानी चिठ्ठा शुरु किया गया था।
हिंदी डायरी ब्लॉग का इतिहास
सबसे पहले ये हिंदी ब्लॉग hindibaat.blogspot.com पर जून 2006 में शुरु किया गया था, जहां से विकसित करके इसको अपने खुद के पर hindibaat.com पर पुनर्स्थापित किया गया। हालांकि बाद में कुछ तकनीकि कारणों से इसको बदल कर वर्तमान डोमेन नाम https://www.HindiDiary.com पर चलाया जा रहा है।
हिंदी डायरी ब्लॉग का उद्देश्य
जैसा कि पहले ही बताया है कि यह ब्लॉग सन 2006 में अपने ब्लॉग बनाने के जुनून में शुरु किया गया था। हिंदी में अपने विचारों को एक मंच देने और उसको पाठकों तक पहुंचाने के लिये यह ब्लॉग यानी चिठ्ठा शुरु किया गया था। इस चिठ्ठे पर हम जीवन के अपने अनुभव साझा करते हैं और पाठकों की जानकारी के लिये भी कुछ चिठ्ठे बनाते हैं। यहां पर जीवन के इधर उधर की अच्छी बातों को ही रखा जाता है। नकारात्मक, घृणित एवं नफरत भरी बातों को यहां स्थान नहीं दिया जाता है।
दुनिया के बारे में हमारे अनभव और सीख और लोगो को इसके फायदे और नुकसान के बारे में बता कर आप लोगो को अच्छी अच्छी जानकारी देना ही मात्र उद्देश्य है।
लेखिका - ब्लॉगर परिचय
इस ब्लॉग के आरम्भ से ही इस ब्लॉग की लेखिका मनीषा शर्मा अपनी बात आप तक पहुंचा रही हैं। केवल वो ही एक मात्र इस ब्लॉग की लेखिका हैं। वास्तव में अपने सभी ब्लॉग चाहे वो सरकारी नौकरी की जानकारी देने वाला सरकारीनौकरीब्लॉग.कॉम हो या फिर ये हिंदीडीयरी ब्लॉग या अन्य कुछ ब्लॉग मनीषा शर्मा द्वारा अकेले ही चलाये जा रहे हैं क्योंकि इस ब्लॉगिंग का उनको जुनून है।
हमें उम्मीद है कि आपको यह ब्लॉग अपको अच्छा और जानकारी पूर्ण लगेगा और आप सभी वांछित जानकारी प्राप्त करेंगे।
यदि आपके कोई प्रश्न या टिप्पणी है, तो कृपया हमसे संपर्क करने में संकोच न करें।
---------
Welcome to www.HindiDiary.com
This blog was started by Manisha Sharma in the year 2006 in the passion of making her blog. Since we are residents of the Hindi-speaking state and think in Hindi itself, this blog was started to give a platform to our thoughts and to reach them to the readers.
History of HindiDiary blog
The Hindi blog was first launched on hindibaat.blogspot.com in June 2006, from where it was developed and relocated to hindibaat.com on its own domain name. However, due to some technical reasons, it was later changed to the current domain name https://www.HindiDiary.com.
Purpose of HindiDiary blog
As already mentioned, this blog was started in the year 2006 in the passion of creating its own blog by Manisha Sharma. This blog was started in Hindi to give a platform to her ideas and to make them accessible to the readers. Here we share our own experiences of life and also make some blog posts for the information of the readers also. Here, only good positive things in life are shared. Negative, hateful and unnecessary criticism is not given a place here.
By telling our people about our experiences and learnings about the world and its advantages and disadvantages, the only objective is to give good information to the people.
The Blogger - Manisha Sharma
From the beginning of this blog, Manisha Sharma, the author of this blog, is spreading her message to you. She is the only author of this blog. In fact, for all her blogs, whether it is SarkariNaukriBlog.com or Sarkari Naukri Blog, or this HindiDiary.com Hindi blog or some other blogs, are being run by Manish Sharma alone because he has a passion for blogging.
We hope that you will find this blog good and full of information and you will get all the desired information.
If you have any questions or comments, please do not hesitate to contact us.