Privacy Policy निजता नीति

Privacy Policy हिंदीडायरी की गोपनीयता और निजता नीति


निजता नीति ("नीति") यब बताती है कि इस वेबसाइट को चलाने वाले किस प्रकार उन सभी व्यक्तिगत पहचान वाली सूचनाओं को एकत्रित करते है और संभाल कर रखते है जो कि आप जैसे वेब आगंतुक या यात्री हमारी वेबसाइट https://www.HindiDiary.com आने पर हमें किसी पेज और सर्विस पर प्रदान करते हैं। यानी कि आप जो कुछ भी यहां पर अपने पदचिन्ह यहां छोड़ेगे उन सब के लिये हमारी गोपनीयता और निजता नीति क्या होगी?

जब आप हमारी सेवाओं का इतेमाल करते हैं, तो आप हमारे भरोसे से अपनी जानकारी सौंपते हैं।  हम समझते हैं कि यह एक बड़ी जिम्मेदारी हैऔर इसलिये हम आपकी जानकारी की सुरक्षा के लिए पूरे प्रयास करते हैं ताकि सब कुछ सुरक्षित रहे।

यह निजता नीति आपको यह समझने में सहायता करती है कि हम किस तरह की जानकारी इकठ्ठा करते हैं और क्यों इकठ्ठा करते हैं। साथ ही, आप अपनी जानकारी को कैसे अपडेट कर सकते हैं,  कैसे प्रबंधित कर सकते हैं,  उसे कैसे मिटा सकते हैं और उसे दूसरी जगह भेज सकते हैं, यह समझने में भी मदद मिलती है।

व्यक्तिगत जानकारी का संग्रह


आप हमारे ब्लॉग को एक्सेस करने के लिए जिन ऐप्लिकेशन, ब्राउज़र और डिवाइस का इस्तेमाल करते हैं, हम उनके बारे में जानकारी इकट्ठा करते हैं। हम इस जानकारी का प्रयोग अपने ब्लॉग के बारे में ज्यादा जानने के लिये करते हैं जैसे कि हम कैसे और अच्छी जानकारी आप तक पहुंचायें, या फिर किस क्षेत्र के लोग इस वेबसाइट पर ज्यादा आ रहे हैं और क्या खोज रहे हैं। इससे हमें कुछ नई और अच्छी सुविधाएं देने में मदद मिलती है।

हमारी ओर से इकट्ठा की गई जानकारी में यूनीक पहचानकर्ता, ब्राउज़र का प्रकार और सेटिंग, डिवाइस का प्रकार और सेटिंग, ऑपरेटिंग सिस्टम, मोबाइल और इंटरनेट सेवा देने वाली कंपनी की जानकारी और ऐप्लिकेशन वर्शन नंबर सहित मोबाइल नेटवर्क की जानकारी शामिल होती है। ये जानकारी हम गूगल के एनालिटिक यंत्र (Google Analytics Tool) के द्वारा एकत्र्त करते हैं। इस जानकारी में हम आईपी पता,  सिस्टम गतिविधि और तारीख, समय और आपके अनुरोध किए गए रेफ़रर यूआरएल सहित, हमारी सेवाओं के साथ आपके ऐप्लिकेशन, ब्राउज़र और डिवाइस के इंटरैक्शन के बारे में भी जानकारी इकट्ठा करते हैं।.

आप चाहें तो ऐसा सूचनायों को हम तक पहुंचने से बच सकते हैं लेकिन तब आपको हमारी सेवाओं का सुविधा नहीं मिलेगी। आप अपने गूगल खाते में भी निजता सेटिंग बदलकर कुछ हद तक हमारे द्वारा सूचनाओं को एकत्रित करने से बच सकते हैं।  आप चाहें तो हमारे संपर्क करें पेज के द्वारा संपर्क कर के इस के बारे में और जानकारी ले सकते हैं।

आपकी गतिविधि की जानकारी



जैसा कि हमने पहले ऊपर बताया कि हम अपनी सेवाओं में आपकी गतिविधि के बारे में जानकारी इकट्ठा करते हैं, जिसका इस्तेमाल हम आपकी पसंद के हिसाब से अपने आपको और अच्छी सेवायें देने के लिये और नयी एवं महत्वपूर्ण जानकारी देने जैसे कामों के लिए करते हैं। हम जो गतिविधि की जानकारी इकट्ठा करते हैं, उसमें ये चीजें शामिल हो सकती हैं:-
  • आप कब और किस समय हमारे ब्लॉग पर आये
  • कहां से आये
  • आपके देखे गये ब्लॉग पोस्ट के यूआरएल और उन पर लगाया गया समय
  • आपके देखे जाने वाले ब्लॉग पोस्ट और पेज
  • देखी गई सामग्री और विज्ञापन और उनके साथ इंटरैक्शन
  • जिन लोगों से आप संपर्क करते हैं या सामग्री शेयर करते हैं
  • हमारी वेबसाइट को प्रयोग करने के बाद आप किस वेब साइट पर गये इस की जानकारी
  • क्या आप दुबारा आये इस बात की जानकारी
  • सबसे खास बात ये कि आप किस खास कीवर्ड को खोजते हुये इस ब्लॉग पर आये

इलेक्टानिक ईमेल पर ब्लॉग पोस्ट


हम गूगल फीडबर्नर (Google Feedburner) की मदद से अपने ब्लॉग के ब्लॉग पोस्टों को इलेक्ट्रॉनिक न्यूजलेटर के द्वारा भी प्रदान करते हैं जिनसे आप किसी भी समय स्वैच्छिक सदस्यता ले सकते हैं। आप इन ईमेलों में शामिल अनसब्सक्राइब निर्देशों का पालन करके या हमसे संपर्क करके हमारे न्यूज़लेटर या मार्केटिंग ईमेल प्राप्त करना बंद कर सकते हैं।

विज्ञापन


हम अपने ब्लॉग के खर्चे को निकालने के लिये और अपनी आय बढ़ाने के लिये गूगल एडसेंस या फिर अन्य और किसी तीसरी पार्टी की विज्ञापन सेवाओं का प्रयोग करते हैं। इन किसी भी विज्ञापनों पर हमारा कोई नियंत्रण नहीं है और इन किसी भी विज्ञापन में दिखायी गई जानकारी से हमारा को लेना देना नहीं है। आप इन विज्ञापनों पर अपने विवेक का इस्तेमाल करके ही विश्वास करें और इन विज्ञापनों पर क्लिक करके और अधिक जानकारी के लिये अपने जोखिम पर ही जायें। 

अन्य वेब साइटों के लिंक


हमारी वेबसाइट में अन्य वेबसाइटों के लिंक हैं जो हमारे स्वामित्व में या हमारे द्वारा नियंत्रित नहीं हैं। कृपया ध्यान रखें कि हम ऐसी अन्य वेबसाइटों या तीसरे पक्ष की गोपनीयता प्रथाओं के लिए ज़िम्मेदार नहीं हैं। जब आप हमारी वेबसाइट छोड़ते हैं और लिंक के द्वारा दूसरी वेबसाइट पर जाते हैं हम चाहेंगे कि आप उन सब वेबसाइटों की गोपनीयता कथन पढ़ने के लिए और आपको जागरूक होने के लिए हम प्रोत्साहित करते हैं। 

सरकारी संस्थाओं के साथ जानकारी साझा करना


हम जो भी जानकारी को एकत्र करते हैं, उपयोग करते हैं या प्राप्त करते हैं, उस को किसी भी कानूनी बाध्यता के अंतर्गत सरकारी संस्थाओं के साथ साझा कर सकते हैं।

GDPR Data Protection Rights डेटा सुरक्षा अधिकार


We would like to make sure you are fully aware of all of your data protection rights. Every user is entitled to the following:
  • The right to access – You have the right to request copies of your personal data. We may charge you a small fee for this service.
  • The right to rectification – You have the right to request that we correct any information you believe is inaccurate. You also have the right to request that we complete the information you believe is incomplete.
  • The right to erasure – You have the right to request that we erase your personal data, under certain conditions.
  • The right to restrict processing – You have the right to request that we restrict the processing of your personal data, under certain conditions.
  • The right to object to processing – You have the right to object to our processing of your personal data, under certain conditions.
  • The right to data portability – You have the right to request that we transfer the data that we have collected to another organization, or directly to you, under certain conditions.
If you make a request, we have one month to respond to you. If you would like to exercise any of these rights, please contact us.

नीति का अद्यतन व संशोधन 


हम वेबसाइट पर इस हम गोपनीयता  नीति के एक अद्यतन संस्करण को पोस्ट करने पर उस के प्रभावी समय से एवं किसी भी समय वेबसाइट या सेवाओं से संबंधित इस नीति को संशोधित करने का अधिकार सुरक्षित रखते हैं।

जब हम गोपनीयता  नीति को किसी भी प्रकार से संशाधन करेंगे तो हैं तो हम इस पृष्ठ के सबसे नीचे अद्यतन तिथि को भी संशोधित करेंगे। इस तरह के परिवर्तनों के बाद वेबसाइट का निरंतर उपयोग ऐसे परिवर्तनों के लिए आपकी सहमति का कारण होगा।

इस गोपनीयता नीति की स्वीकार्यता


आप यह स्वीकार करते हैं कि आपने इस पूरी नीति को पढ़ लिया है और इसकी हर नियम व शर्त आपको मंजूर है।इस हिंदीडायरी वेबसाइट पर किसी भी सूचना के ग्रहण व सर्विस से उपभोग से आप यह सुनिश्चित करते हैं कि आप इस वेबसाइट की गोपनीयता नीति से बंधे हुये हैं। यदि आप इस वेबसाइट की शर्तों से सहमत नहीं हैं तो आप इस वेबसाइट पर भ्रमण करने और किसी सर्विस का प्रयोग करने के अधिकारी नहीं हैं।

हमसे संपर्क करें


यदि आप किसी भी प्रकार के प्रश्न पूछना चाहते हैं तो हमारे संपर्क करें Contact Us पेज पर हम से संपर्क करके जानकारी ले सकते हैं।

यह गोपनीयता नीति आखिरी बार 2 अगस्त 2023 को अद्यतन की गई। 
This Privacy Policy document was last updated on August 2, 2023.