बॉस - एक भारतीय ऑपरेटिंग सिस्टम

बॉस - एक भारतीय ऑपरेटिंग सिस्टम


BOSS (Bharat Operating System Solutions) ओपेन-सोर्स सोफ्टवेयर को देश में बढ़ावा देने के लिये C-DAC के
फ्री/ ओपेन सोर्स सोफ्टवेयर के राष्ट्रीय संसाधन केन्द्र (National Resource Centre for Free/Open Source Software (NRCFOSS)) द्वारा तैयार किया गया लाइनक्स का एक संस्करण है। इसे खास तौर पर भारतीय परिस्थितियों के लिये तैयार किया गया है। इसमे एक सुन्दर डेस्कटॉप है, जिसमें भारतीय भाषाओं का खास समावेश किया गया है। इसके अलावा इसमें भारत के सरकारी क्षेत्र में प्रयोग होने वाले साफ्टवेयर पैकेजों को शामिल किया गया है।

विशेषतायें

  • चित्रमय इंस्टालर
  • सिस्टम की तेज शुरूआत और
  • दोस्ताना जी-नोम (GNOME) डेस्कटाप
  • वाडियो के लिये ज्यादा सहयोग
  • 3D डेस्कटाप
  • भारतीय-OO (Bharatheeyaa OO) - ओपेन ऑफिस 2.0.1 का भारतीय संस्करण (इस समय केवल हिंदी और तमिल में उपलब्ध)
  • पेन ड्राइव, सीडी व अन्य मीडिया के लिये सहयोग
  • लाइफेरिया (Liferea) – RSS/RDF रीडर
  • टीवी ट्यूनर कार्ड सपोर्ट
  • ब्लूटूथ (Bluetooth) सपोर्ट
  • अच्छे इंटरनेट टूल – Firefox, Gaim, Xchat
  • Input Method - SCIM with Remington Keyboard Layout for Tamil, Hindi, Punjabi,and Marati
  • बोनफायर - एक CD/DVD Burning tool

बॉस बनाने वालों उद्देश्य इसे भारत की सभी 22 राष्ट्रीय भाषाओं में काम करनेलायक बनाना है ताकि अंग्रेजी न जानने वालों तक भी सूचना प्रौद्योगिकी का फायदा पहुंच सके, जो कि अभी तक नहीं पहुंच पाया है। 

बॉस के बारे में और जानने के लिये इसके विकी पेज (BOSS Wiki) की यात्रा करें जहां आपको बॉस के चित्र तथा विवरण मिलेगा। आप अपने विचार भी व्यक्त कर सकते हैं। 

अगर आपकी इस बारे में कोई और जिज्ञासा है तो आप bosslinux@cdac.in पर ई-मेल कर सकते हैं। बॉस को निशुल्क उपलब्ध कराया जा रहा है। आप इसे सीधे डाउनलोड कर सकते हैं।

कड़ियां:

विज्ञापन

कोई टिप्पणी नहीं