लाइव राइटर से पोस्ट होने लगी

लाइव राइटर से पोस्ट होने लगी

जब से मैं अपने सभी चिठ्टों को नये ब्लॉगर पर ले गई थी, तभी एक परेशानी से मुझे दो-चार होना पड़ रहा था। मैं नये चिठ्टों को बनाने के लिये विंडोज लाइव राइटर का प्रयोग करती हूं। 

लेकिन जब से नये ब्लोगर पर शिफ्ट किया था, तब से ही विंडोज लाइव राइटर से पोस्ट तो हो रहा था लेकिन ब्लॉगर पर पोस्ट नजर नहीं आती थी। हार कर खुद ही कॉपी करके पोस्ट करनी पड़ रही थी। 

समझ में नहीं आ रहा था कि क्या किया जाये? 

हिंदी जगत के अन्य सक्रिय चिट्टाकारो से सहयोग मांगा गया। 

पंडितजी के ब्लॉग पर मिश्राजी ने बताया कि मुझे विंडोज लाइव राइटर को अपडेट करना चाहिये। 

इसलिये मैंने कल विंडोज लाइव राइटर को दुबारा डाउनलोड किया और पुराने संस्करण के उपर ही इंस्टाल कर दिया। 

इसके बाद अब विंडोज लाइव राइटर ठीक तरह से पोस्ट कर रहा है। 

सहयोग करने वालों को धन्यवाद।


विज्ञापन

कोई टिप्पणी नहीं