मसूरी की ऐतिहासिक इमारतें

मसूरी की ऐतिहासिक इमारतें


उत्तराखंड के देहरादून जिले में स्थित प्रसिद्ध हिल स्टेशन मसूरी की स्थापना अंग्रेजों (कैप्टन यंग) द्वारा 1827 में की गई थी। 

यह पहाड़ी शहर उत्तराखण्ड की राजधानी देहरादून से 38 किलोमीटर दूर है। मसूरी में कई प्रसिद्ध पर्यटन स्थल हैं और यहां का मौसम गर्मियोंं नें सुहावना और सर्दियों में ठंडा रहता है, जिसकी वजह से यहां साल भर पर्यटकों की भीड़ लगी रहती है, खास तौर पर राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली के लोगों द्वारा क्योंकि ये दिल्ली से सिर्फ 285 किलोमीटर है।  

चूकि मसूरी को अंग्रेजों द्वारा अपने रहने के स्थान पर विकसित किया गया था, आज भी यहां उनकी बनाई हुई पुरानी इमारते शान से खड़ीं है। 

पिछले दिनों हम भी मसूरी की यात्रा पर परिवार सहित गये थे। वहीं पर कुछ ऐसी ही कुछ इमारतों की फोटो हमने खींची थी, तो मसूरी की मनोरम फोटो के साथ वहां कि कुछ ऐतिहासिक इमारतों को भी दखिये।

मसूरी का मनोरम विहंगम दृश्य
मसूरी का मनोरम विहंगम दृश्य

मसूरी का मनोरम विहंगम दृश्य - कंपनी गार्डन
मसूरी का मनोरम विहंगम दृश्य - कंपनी गार्डन


मसूरी का सेंट जार्ज कॉलेज
मसूरी का सेंट जार्ज कॉलेज


मसूरी का मेथोडिस्ट चर्च
मसूरी का मेथोडिस्ट चर्च


मसूरी का मेथोडिस्ट चर्च
मसूरी का मेथोडिस्ट चर्च

मसूरी का रेलवे रिजर्वेशन आरक्षण केंद्र
मसूरी का रेलवे रिजर्वेशन आरक्षण केंद्र



मसूरी में महाराजा कपूरथला का महल
मसूरी में महाराजा कपूरथला का महल


मसूरी की एक्सचेंज बिल्डिंग Exchange Building Mussoorie



मसूरी की एक्सचेंज बिल्डिंग The-Exchange-Mussoorie



मसूरी लाइब्रेरी
मसूरी लाइब्रेरी


विज्ञापन

2 टिप्‍पणियां