भरमाने वाले चित्र
कुछ चित्र ईमेल के जरिये अक्सर देखने को मिलते रहते हैं। इम बार किसी मित्र ने भरमाने वाले ऐसे चित्र भेजे कि देख कर सिर चकरा गया। हालांकि उस दिन होली थी और थोड़ी सी ठंडाई (भांग वाली) पी थी, लेकिन वो तो बहुत थोड़ी थी।
इसलिये पक्का करना पड़ा कि ये चित्र ही घुमावदार हैं। कुछ चित्र इनमें से पहले देखे हुये थे, लेकिन कुछ नये और अनदेखे हैं।
लिहाजा इनको चिठ्ठे में समाहित करके सार्वजनिक करने का इरादा कर लिया। तो आप सब भी इन चित्रों को देखिये और कुछ देर तक भ्रम की स्थिति में रहिये।
बैंगनी लाईने सीधी हैं या घूमी हुई? |
बीच का कौन सा गोला बड़ा है? |
चौकोरों के बीच में गोले किस रंग के हैं? |
आदमी का चेहरा और अंग्रेजी का L से शुरू होता शब्द |
क्या ये संभव है? |
भरमाने वाले चित्र
Manisha
मंगलवार, 6 मार्च 2007