क्या इंटरनेट एक्सप्लोरर में आपके साथ भी ऐसा हो रहा है

क्या इंटरनेट एक्सप्लोरर में आपके साथ भी ऐसा हो रहा है

मेरे कंम्प्यूटर पर इंटरनेट एक्सप्लोरर का 7वां संस्करण स्थापित है। मैं पिछले करीब महीने भर से देख रही हूं कि हिंदी के कुछ चिठ्ठे जब एक्सप्लोरर में खोले जाते है तो खुलने के तुरंत बाद एक संदेश  जाते है कि इंटरनेट एक्सप्लोरर  इस चिठ्ठे को ठीक से नहीं खोल पायेगा और फिर ओके (OK) बटन दबाने पर वह चिठ्ठा बंद हो जाता है। 

इसके बाद भी वहां पर कोई गतिविधि चलती रहती है क्यों कि चिठ्ठे के बंद होने के बाद भी वहां कुछ भी टाइप करके चलाने की कोशिश करें वह चलता नहीं है। 

ProbleminHindiblogs 
 
ये समस्या सिर्फ हिंदी चिठ्ठों में ही आ रही है और वो भी सिर्फ इंटरनेट एक्सप्लोरर में ही। 

मोजीला फायरफॉक्स और गूगल क्रोंम में ऐसा नहीं होता है। मेरे विचार में इंटरनेट एक्सप्लोरर  जावास्क्रिप्ट को ठीक से नहीं चला पा रहा है। 

ये समस्या सिर्फ मेरे ही कंप्यूटर पर ही नहीं है बल्कि कई और जगह भी देखी है। अगर आप मेंसे किसी को ऐसी कोई समस्या आई है और आप पर कोई समाधान हो तो बतायें।

विज्ञापन

8 टिप्‍पणियां

  1. जी हाँ बिल्कुल मेरे साथ भी यही होता है तो अब मैंने इंटरनेट एक्सप्लोरर की जगह गूगल क्रोम उपयोग करना शुरु कर दिया है।

    जवाब देंहटाएं
  2. माइक्रोसॉफ्ट इस तरह के कारनामों के लिए शुरू से ही प्रसिद्ध रहा है.
    इन्हें वह bugs कहता है और इनके उपचार के लिए समय समय पर patches जारी करता रहता है...
    बहरहाल Firefox इससे कहीं बहता विकल्प है.

    जवाब देंहटाएं
  3. मनीषा जी
    हो रहा है सबके साथ
    ऐसा
    फायरफॉक्‍स और गूगल क्रोम
    का भी प्रयोग करिए
    हम भी यही कर रहे हैं
    जो चल रहा है
    उसे चला रहे हैं
    और काजल जी कारनामे नहीं
    करतूतें कहना चाहिए इन्‍हें।

    जवाब देंहटाएं
  4. यहां भी घूम के आइये।
    http://blog.gpsed.com/uncategorized/operation-aborted-error-message-under-internet-explorer

    जवाब देंहटाएं
  5. कई साइटें नहीं खुले रही हैं जी । और चिट्ठे भी ।
    मैंने तो इसे अनइन्‍स्‍टॉल कर दिया है ।

    जवाब देंहटाएं
  6. ऐसा मेरे साथ एक बार हुआ है जब मैंने अपने ब्लॉग पर क्विल पैड का हिंदी टाइपिंग औजार लगाया था, हाँ मगर उसे हटाने पर यह समस्या ठीक हो गयी सो मुझे वह औजार हटाना पड़ा.......मेरे विचार में यह जावास्क्रिप्ट सम्बन्धी परेशानी है......

    साभार
    हमसफ़र यादों का.......

    जवाब देंहटाएं
  7. Well Manisha, this happen coz you may not have complex script language installed in your Windows operating system. You can ask, why it works in Firefox and Google Crome. The reason is the architecture, both browsers use different CSS model to represent web-pages and most time uses on-line resources then operating system inbuilt to give you independent INTERNET surfing experience.

    You can rid off this issue by following these steps. Insert your Windows Installation CD into CD Drive. Go to Start --> Control Panel --> Regional and Language Settings. In the Open windows select Language tab. Here check 'Install files for complex script and right-to-left languages (Including Thai)' under 'Supplemental language support' section. When you click on 'OK' will ask fro OS installation Disk which is already inserted. This will install Indic language into System. Reboot your system to make it effective.

    जवाब देंहटाएं