क्या कोई राष्ट्रपिता के लिये भी तर्पण करता है?
आजकल हिन्दुओं के घर में श्राद्ध पक्ष चल रहा है और घर में श्राद्ध तर्पण होते देख वैसे ही मन में आया कि क्या कोई राष्ट्रपिता (महात्मा गांधी) और स्वतंत्रता संगाम में गुमनाम मरे लाखों क्रांतिकारियों और आन्दोलन कारियों के लिये भी तर्पण करता होगा?
क्या लोगों को अपने घरों में श्राद्ध कर्म करते समय इनके लिये भी तर्पण कराना चाहिये?
Tweet
आपने एक विचारणीय प्रश्न उठाया है. सचमुच आज अगर हम कुछ बेहतर जीवन जी रहे हैं तो यह उनके निःस्वार्थ बलिदान का ही फल है. ऐसे में हमें उनकी जयंती और पुण्यतिथि पर याद करने के अलावा कम से कम हमारे धर्म के इस आवश्यक कर्मकांड की पूर्ति के समय भी याद रखना चाहिए.
जवाब देंहटाएंapne ek bahut hi achha prashna kiya he.
जवाब देंहटाएंmere khayal se hame un sabhi krantikariyo aur rashtra pita ko bhi sharad mein yaad karna chahiye
जवाब देंहटाएंअसतो मां सद्गमय
तमसो मां ज्योतिर्गमय
मृत्योर्मां अमृतं गमय
Om shantih, shantih, shantih