ब्लॉग एक्शन दिवस पर भाग लीजिये
हालांकि ब्लाग एक्शन दिवस अमेरिका में हो रहा है लेकिन दुनिया भर के ब्लागरों और चिठ्ठाकारो के लिये खुला है।
इसमें आप अपने चिठ्ठे को पंजीकृत करा कर ब्लाग एक्शन दिवस-2009 (Blog Action Day 2009) के लिये सहयोग कर सकते हैं। इसमें दरअसल करना ये है कि 15 अक्टूबर को दुनिया भर के ब्लॉगर एक साथ एक ही समय अपने ब्लॉगों पर महत्वपूर्ण विषयों पर लिखेंगे।
मुझे लगता है कि हम हिंदी चिठ्ठाकारों को भी इसमें भाग लेना चाहिये।
मैने अपना रजिस्ट्रेशन करवा लिया है आप एक्शन दिवस 2009 की साईट पर विजिट करके पंजीकरण करि लीजिये और इस में भाग लीजिये।
Tweet

रजिस्ट्रेशन कहाँ करवाना है?
जवाब देंहटाएंहिन्दी ब्लागजगत में तो हर दिन "एक्शन डे" ही होता है:))
जवाब देंहटाएं15 अक्टूबर को आपने क्या लिखा था ... कुछ दिख नहीं रहा ....
जवाब देंहटाएं