कांग्रेस की किस्मत इस समय अच्छी है।
ज्योतिषी की बातें बताने वाले ब्लॉगर साथी लोग या फिर अन्य ज्योतिषियों द्वारा शायद न बताया गया हो लेकिन मुझे लगता है कि अखिल भारतीय कांग्रेस पार्टी की किस्मत इस समय बहुत ही अच्छी चल रही है।
महंगाई इस समय देश में चरम पर है आप ही देखिये कि इस समय मायावती पर मूर्तियां और पार्क बनाने का आरोप है जिसे फिलहाल सर्वोच्च न्यायालय ने रोक रखा है और वो केवल उत्तर प्रदेश तक सीमित रह गई हैं, नितीश कुमार की जद (यू) में भी झगड़ा चल रहा है, समाजवादी पार्टी में अमर सिंह ने मोर्चा खोला हुआ है, भाजपा में गिरावट है, हिंदुवादी शिवसेना, आरएसएस और भाजपा महाराष्ट्र में झगड़ रहे हैं, वामपंथी कमजोर हो चुके हैं और वहां भी आपसी मतभेद उभर आये हैं।
ऐसे कमजोर विपक्ष के समय में अगर सत्तारुढ़ पार्टी की किस्मत अच्छी नहीं कही जायेगी तो क्या कहा जायेगा?
Tweet
कम से कम इसी बहाने सबको किस्मत पर विश्वास तो हो !!
जवाब देंहटाएंcingres ke kismat achi hai par desh ka durbhyagya hai ki aisa log hamare desh ke neta hai jo desh nahi prant ke bare me sochte hai kuch time baad ye neta mohalo our galiyo ko bhi batne ka kaam kare ge our ham phir se batne ke liye tiyaar rahe ge
जवाब देंहटाएंAshok gehlot zindabad...............
जवाब देंहटाएंCongress is overall a very nice Party if we compare it with other parties in India.That is the reason it is dominating and growing day by day.
जवाब देंहटाएं