विश्व कप शुरू – देश से मंहगाई और भ्रष्टाचार खत्म
भारत, बांग्लादेश और श्रीलंका द्वारा मिल कर आयोजित किये जाने वाले क्रिकेट विश्व कप का उद्घाटन हो चुका है और आज भारत का मैच बांग्लादेश के साथ है।
पिछले कुछ समय से समाचार पत्रों और टीवी समाचार चैनलों द्वारा क्रिकेट विश्व कप के लिये हवा बनाई जा रही है, हालांकि जनता में कुछ ज्यादा उत्साह इस विश्व कप को लेकर नहीं दिख रहा है।
आम जनता तो इस समय जबर्दस्त मंहगाई और भ्रष्टाचार से पीडि़त है।
ऐसे समय में क्रिकेट विश्व कप और उसके तुरंत बाद होने वाला आईपीएल क्रिकेट कप सरकार के लिये कुछ राहत लेकर आयेगा क्योंकि अब अखबारों और टीवी समाचार चैनलों पर जबर्दस्ती क्रिकेट से संबंधित समाचार और बाते बताई व दिखाई जायेंगी और न चाहते हुये भी जनता भी विश्व कप क्रिकेट के रंग जायेगी और कुछ समय के लिये देश में मंहगाई और भ्रष्टाचार कोई मुद्दा नहीं रह जायेगा।
सरकारों को बैठे बैठाये आराम मिलेगा।
Tweet
सही कहा
जवाब देंहटाएंवैसे भी समाचार चैनलों को इस बात से कोई मतलब नहीं रह गया है कि वे मीडिया होने की अपनी ज़िम्मेदारी निभा रहे हैं की नहीं| ज्यादा दर्शक खींचने के लिए वे कुछ भी बेहूदा, फूहड़, अनैतिक दिखाते रहते हैं| मनोरंजन, रिअलिटी शो अपडेट्स, सास बहु, भक्ति, अन्धविश्वास सब शामिल कर लिया है अपने प्रोग्राम्स में| कुछ चैनल तो बौलीवुड और क्रिकेट को ही परोसते रहते हैं| उन्हें शायद नहीं पता की क्रिकेट के अलावा भी स्पोर्ट्स होते हैं| तीरंदाजी, तैराकी, डिस्कस थ्रो, हॉकी, कुश्ती, बोक्सिंग इत्यादि की कोई डेली या वीकली अपडेट्स नहीं देते| अभी हाल ही में हुए राष्ट्रीय खेलो का कवरेज किसी नहीं दिया डी डी न्यूज़ के अलावा| और क्रिकेटर्स को तो सिर आँखों पे इस कदर बिठाया है की कौन क्रिकेटर कहाँ घूमने गया, किस्से मिला, क्या खाया, क्या पिया, किस्से अफेअर चलाया इसी को राष्ट्रीय स्तर की खबर की तरह पेश करते हैं| हम जानना नहीं चाहते फिर भी जबरदस्ती हमें बताने की कोशिश करते हैं की महेंदर सिंह धोनी अपनी पत्नी को साथ लिए देर रात तक पार्टी शार्टी अटैंड करते रहे|
जवाब देंहटाएंek dum sahi
जवाब देंहटाएंआपके ब्लॉग पर आकर अच्छा लगा , आप हमारे ब्लॉग पर भी आयें. यदि हमारा प्रयास आपको पसंद आये तो "फालोवर" बनकर हमारा उत्साहवर्धन अवश्य करें. साथ ही अपने अमूल्य सुझावों से हमें अवगत भी कराएँ, ताकि इस मंच को हम नयी दिशा दे सकें. धन्यवाद . हम आपकी प्रतीक्षा करेंगे ....
जवाब देंहटाएंभारतीय ब्लॉग लेखक मंच
डंके की चोट पर
news channel ka nam badal kar,cricket channel kar dena chahiye
जवाब देंहटाएंits right......best of luck
जवाब देंहटाएंthis one
जवाब देंहटाएं