स्टार प्लस का ट्रंप कार्ड – सच का सामना

स्टार प्लस का ट्रंप कार्ड – सच का सामना


सच का सामना रियलिटी शो के रुप में स्टार प्लस के हाथ एक बड़ा ट्रंप कार्ड लग गया है। पिछले कुछ समय से स्टार
सच का सामना Sach-Ka-Samna
प्लस की पहले नंबर की पोजीशन को केवल आठ महाने पुराने मनोरंजन चैनल कलर ने छीन लिया था और तभी से स्टार प्लस वापस अपनी इस स्थिति को हथियाने के लिये बेताब था। 

इस समय सच का सामना ने एक प्रकार का मौका स्टार प्लस को दे दिया है।  सच का सामना शायद इतना प्रसिद्ध होते लेकिन उस से विवादों के जुड़ जाने से बहुत फायदा मिला है। 

मुझे तो लगता हे कि पहले स्थान को पाने के लिये ही स्टार प्लस जानबूझ कर विवादों को हवा दे रहा है ताकि लोग जिज्ञासावश सच का सामना को देखें और स्टार प्लस को अच्छी टीआरपी मिल सके।

विज्ञापन

2 टिप्‍पणियां

  1. Sach Ka Samna! Hamesha ki Tarah..Hindustani Entertainment Industry ki ek aur NAKAL ki gayi prastuti- From Fox Broadcasting Companies "Moment of Truth"... Kaun Banega Karorepati se lekar Indian Idle tak bas Nakal Hi Nakal....

    जवाब देंहटाएं
  2. It is copy of international show of Fox 'Moment of Truth'. I don't know when the producers in India will loose their identity of 'copy cats'. It is very shameful. If we cannot make original things, then why we copy from international shows'.

    जवाब देंहटाएं